
गाँधी और शिक्षा' पुस्तक महात्मा गांधी के शैक्षिक दर्शन पर आधारित एक संक्षिप्त, सहज और उद्देश्यपरक कृति है। इसमें नई तालीम, मातृभाषा में शिक्षा, नैतिकता, व्यावहारिक ज्ञान, श्रम, आत्मनिर्भरता, स्वच्छता, स्त्री एवं वयस्क शिक्षा, तथा कौशल-आधारित ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को स्पष्ट और क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह पुस्तक सी. बी. सी. एस. प्रणाली के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के वैल्यू एडेड कोर्स पाठ्यक्रम पर पूर्णतः आधारित है। ... सरल भाषा, विषयानुकूल विवेचन और समसामयिक संदर्भों के साथ यह विद्यार्थियों को गाँधीवादी शिक्षा के मूल तत्वों से परिचित कराती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की पृष्ठभूमि में गाँधी जी के विचारों की प्रासंगिकता को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया है। यह कृति विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए समान रूप से उपयोगी और प्रेरणादायक है।